टांगीनाथ

टांगीनाथ, जहां है साक्षात शिव का निवास

टांगीनाथ मंदिर को लेकर कई दिलचस्प कथाएं कही जाती हैं. और मान्यता ये भी है कि यहां खुद भगवान शिव निवास करते हैं...
झारखंड के गुमला जिले में भगवान परशुराम का तप स्थल है. यह जगह रांची से करीब 150 किमी दूर है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान परशुराम ने यहां शिव की घोर उपासना की थी. यहीं उन्होंने अपने परशु यानी फरसे को जमीन में गाड़ दिया था.
इस फरसे की ऊपरी आकृति कुछ त्रिशूल से मिलती-जुलती है. यही वजह है कि यहां श्रद्धालु इस फरसे की पूजा के लिए आते है
वहीं शिव शंकर के इस मंदिर को टांगीनाथ धाम के नाम से जाना जाता है. कहा जाता है कि टांगीनाथ धाम में साक्षात भगवान शिव निवास करते हैं.
जंगल में स्थ‍ित है मंदिर 
झारखंड के इस बियावान और जंगली इलाके में शिवरात्रि के अवसर पर ही श्रद्धालु टांगीनाथ के दर्शन के लिए आते हैं. यहां स्थ‍ित एक मंदिर में भोलेनाथ शाश्वत रूप में हैं. स्थानीय आदिवासी ही यहां के पुजारी है और इनका कहना है कि यह मंदिर अत्यंत प्राचीन है.
मान्यता है महर्षि परशुराम ने यहीं अपने परशु यानी फरसे को गाड़ दिया था. स्थानीय लोग इसे त्रिशूल के रूप में भी पूजते हैं.
आश्चर्य की बात ये है कि इसमें कभी जंग नहीं लगता. खुले आसमान के नीचे धूप, छांव, बरसात- का कोई असर इस त्रिशूल पर नहीं पड़ता है. आदिवासी बहुल ये इलाका पूरी तरह उग्रवाद से प्रभावित है. ऐसे में यहां अधिकतर सावन और महाशिवरात्रि के दिन ही यहां शिवभक्तों की भीड़ उमड़ती है. 
पौराणिक महत्व 
त्रेता युग में जब भगवान श्रीराम ने जनकपुर में आयोजित सीता माता के स्वयंवर में शिव जी का धनुष तोड़ा तो वहां पहुंचे भगवान परशुराम काफी क्रोधित हो गए. इस दौरान लक्ष्मण से उनकी लंबी बहस हुई और इसी बीच जब परशुराम को पता चला कि भगवान श्रीराम स्वयं नारायण ही हैं तो उन्हें बड़ी आत्मग्लानि हुई. 
शर्म के मारे वे वहां से निकल गए और पश्चाताप करने के लिए घने जंगलों के बीच एक पर्वत श्रृंखला में आ गए. यहां वे भगवान शिव की स्थापना कर आराधना करने लगे. गल में उन्होंने अपना परशु अर्थात फरसे को गाड़ दिया.
शनिदेव से भी जुड़ी है गाथा 
टांगीनाथ धाम का प्राचीन मंदिर रखरखाव के अभाव में ढह चुका है और पूरा इलाका खंडहर में तब्दील हो गया है लेकिन आज भी इस पहाड़ी में प्राचीन शिवलिंग बिखरे पड़े हैं. यहां मौजूद कलाकृतियां- नक्काशियां और यहां की बनावट देवकाल की कहानी बयां करती हैं. 
साथ ही कई ऐसे स्रोत हैं, जो त्रेता युग में ले जाते हैं. वैसे एक कहानी और भी है. कहते हैं कि शिव इस क्षेत्र के पुरातन जातियों से संबंधित थे. शनिदेव के किसी अपराध के लिए शिव ने त्रिशूल फेंक कर वार किया तो वह इस पहाड़ी की चोटी पर आ धंसा.  
लेकिन उसका अग्र भाग जमीन के ऊपर रह गया. जबकि त्रिशूल जमीन के नीचे कितना गड़ा है, यह कोई नहीं जानता.

टांगीनाथ, जहां है साक्षात शिव का निवास टांगीनाथ धाम

Comments

Popular posts from this blog

Vidyashankara Temple.

PART2&3 , Historical Connection between South Korea & Ayodhya ( India )

Haldighati